हिजाब मामले में जावेद अख्तर से भिड़ गई कंगना रनौत, तो शबाना आजमी ने दिया ऐसा जवाब

Shabana kangna

कंगना के पोस्ट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उनका पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अगर मैं गलत हूं, तो मुझे बताइये, लेकिन जहां तक मुझे पता है कि अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है, भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है।

New Delhi, Feb 11 : कर्नाटक में हिजाब विवाद गरमाता जा रहा है, मामला कोर्ट तक पहुंच गया है, सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस पर खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, अब इसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी कूद पड़े हैं, गीतकार जावेद अख्तर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक कहा, तो कंगना रनौत ने हिजाब का समर्थन करने वालों को नसीहत दे दी, उनके इस रिएक्शन पर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने पलटवार किया है।

जावेद अख्तर ने क्या कहा
जावेद अख्तर ने इस मामले पर कहा था कि मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के समर्थन में नहीं रहा हूं, मैं अब भी इस पर कायम हूं, लेकिन ये भीड़ और गुंडे जो लड़कियों को डराने-धमकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं, क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है, ये अफसोस-जनक है।

कंगना का जवाब
कंगना रनौत जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद उनसे भिड़ गई, उन्होने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेखन आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, kangana ranaut (1) जिसमें देखा जा सकता है, कि दो तस्वीरें है, पहली तस्वीर 1973 में ईरान की महिलाओं की है, जो बिकिनी में नजर आ रही हैं, दूसरी अब की, जिसमें महिलाएं बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने लिखा, अगर हिम्मत दिखानी है, तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ, खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें।

शबाना आजमी का पलटवार
कंगना के इस पोस्ट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस शबाना आजमी ने उनका पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अगर मैं गलत हूं, तो मुझे बताइये, लेकिन जहां तक मुझे पता है कि अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है, भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है। आपको बता दें कि कर्नाटक में कई दिनों से स्कूल-कॉलेजों में हिजाब को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है, बीते दिनों कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर अंदर प्रवेश करती नजर आती है, इस लड़की को देख पीछे से छात्रों की भीड़ उसकी ओर बढती है, लड़की के सामने आकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगती है, जिसके बाद लड़की भी अल्ला हू अकबर के नारे लगाकर जवाब देती है, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था, मामले ने खूब तूल पकड़ा था।