श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा

pic- 1

श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि इस एक्ट्रेस की मौत पानी से डूबने से हुई है। आप भी जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ ?

New Delhi, Feb 25: बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक श्रीदेवी के निधन की खबर से हर कोई हैरान है। लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनकी मौत की वजह क्या रही होगी ? अलग अलग मीडिया हाउस की खबरें दो चीजों के बारे में बता रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से जो एक बात निकलकर सामने आ रही है, वो हैरान कर देने वाली है। इस बारे में जानिए।

ऐसे हुई इस एक्ट्रेस की मौत !
देश के बड़े चैनलों का कहना है कि श्री देवी की मौत हार्ट अटैक या फिर कार्डियक अटैक से नहीं हुई है। इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि श्री देवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई यानी पानी में डूबने से हुई है । 24 फरवरी को इस फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत हुई तो इसे लेकर काफी बातें बताई जा रही थीं। खास बात ये भी है कि हो सकता है कि मौत की वजह एल्कोहॉल हो।

बाथटब में डूबने से मौत
जी हां आज तक का कहना है कि श्री देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस पोस्टमार्टम में मौत की वजह बाथटब में डूबना बताया गया है। इसके अलावा दुबई के गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में ये बात बताई गई है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्री देवी की मौत हुई। इसके साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया।

ये खास बात भी जानिए
अब ये भी जानना जरूरी है कि इससे पहले न्यूज रिपोर्टस में क्या कहा जा रहा था। इससे पहले कहा जा रहा था कि श्री देवी मौत के बाद बाथरूम में पाई गई थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि  कार्डियक अरेस्ट के बाद वो बाथरूम में गिर पड़ीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने श्री देवी को मृत घोषित कर दिया।

सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अब जो नई पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है उसमें श्री देवी की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है। येsridevi Bonny Kapoor1 रिपोर्ट कहती है कि श्री देवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई। गल्फ न्यूज़ का कहना है कि श्री देवी की मौत के पीछे कोई आपराधिक मंशा नहीं थी। उनके खून के सैंपल में एल्कोहल की मात्रा पाई गई। ये भी बताया जा रहा है कि उनका शराब पीकर बैलेंस बिगड़ा है।

भारतीय उच्चायोग को सौंपे कागज
भारतीय उच्चायोग को सारे कागजात सौंप दिए गए हैं। इसके साथ ही डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की जानकारी को पूरी तर‍ह से सीक्रेट रखा गया। हालांकि एक न्यूज एजेंसी ने भी इस बारे में ट्वीट किया है। श्री देवी का पार्थिव शरीर उनके घर ‘भाग्य बंगला’ में लाया जाएगा, जो कि वर्सोवा में है।

रविवार को हुआ था पोस्टमार्टम
दरअसल, श्री देवी का पोस्टमार्टम रविवार को ही हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हुई थी। इसीSanjay Dutt1 वजह श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को पहले मोर्चरी में रखा गया था। इसके बाद फरेंसिक जांच हुई है। वो लोग बॉडी को पुलिस को सौंप देते हैं। फिर ऑटोस्पाई रिपोर्ट आने के बाद डेथ सर्टिफिकेट बनाकर परिवार को दिया जाता है। लेकिन इसके लिए पुलिस की इजाजत मिलनी चाहिए।