पासिंग आउट परेड में आर्मी अफसर का फिल्‍मी अंदाज, घुटनों के बल बैठकर किया प्रपोज तो गर्लफ्रेंड के जवाब ने जीत लिया दिल  

एक आर्मी अफसर ने अपने सबसे महत्‍वपूर्ण दिन पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर ऐसा तोहफा दिया कि वो हैरान रह गई । ये लव स्‍टोरी फिल्‍मी अंदाज में नजर आई । आगे पढ़ें ये वायरल खबर ।

New Delhi, Sep 16 : प्‍यार के लिए इंसान किस हद तक नहीं चला जाता, हालांकि कहने वाले तो ये भी कहते हैं कि प्‍यार व्‍यार कुछ नहीं होता ये सब फिल्‍मी बाते हैं । खैर फिल्‍मी हो या कुछ और प्‍यार के पंछी हर जगह मिल ही जाते हैं । जो इसमें पूरा विश्‍वास रखते हैं । आर्मी की पासिंग  आउट परेड में एक अफसर ने फिल्‍मी अंदाज में प्रपोज कर अपनी गर्लफ्रेंड का दिल जीत लिया । उनकी और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वारयल हो रही हैं ।

पासिंग आउट परेड के बाद किया प्रपोज
25 साल के ठाकुर चंद्रेश सिंह ने कड़ी मेहनत से आर्मी अफसर की ट्रेनिंग पूरी की । पासिंग आउट परेड के दिन उन्‍होने देश की सेवा का वचन तो लिया ही साथ ही अपने दिल के सबसे करीब अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर इस दिन को बेहद खास बना दिया । चंद्रेश ने अपनी गर्लफ्रेंड धरा को प्रपोज करने के लिए वो दिन चुना जो उनके लिए कई मायनों में बहुत खास रहा ।

घुटनों के बल बैठकर प्रपोज
ये तस्‍वीरें 8 सितंबर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं । चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी से राजपुताना राइफल्स में ऑफिसर बनकर निकले चंद्रेश ने यहां सबके सामने अपनी मोहब्‍बत का इजहार कर दिया । चंद्रेश बकायदा अपने घुटनों के बल बैठे और एकदम फिल्‍मी अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड के हाथों को हाथ में लेकर प्रपोज किया । धरा भी जैसे इसी प्रपोजल के इंजतार में थीं, उन्‍होने चंद्रेश का प्रपोजल फौरन स्‍वीकार कर लिया ।

फिल्मी है कहानी
चंद्रेश और धरा साल 2012 में पहली बार मिले थे । दोनों की मुलाकात बेंगलुरू के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में हुई थी । चंद्रेश के मुताबिक उन दोनों के ही सब्जेक्ट्स अलग थे, लेकिन उनकी हिंदी की क्लास एक साथ हुआ करती थी । करीब दो साल तक दोनों एक दूसरे के दोस्‍त रहे, फिर ये रिश्‍ता प्‍यार में बदल गया । चंद्रेश ने बताया कि पहले धरा ने उन्‍हें प्रपोज किया था लेकिन अपनी ट्रेनिंग की वजह से वो उन्‍हें तब जवाब नहीं दे पाए थे ।

धरा ने हर मोड़ पर दिया साथ
चंद्रेश ने बताया कि वो धरा से बहुत प्‍यार करते हैं । धरा ने उनका हर मुश्किल समय में साथ दिया है । वो हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं । चंद्रेश एसएससी के अपने पहले प्रयास में फेल हो गए थे लेकिन धरा ने उन्‍हें आगे बढ़ने की हिम्‍मत दी और हर पल में उनका साथ दिया । चंद्रेश और धरा की स्‍टोरी फिल्‍मी सी है, लेकिन असली है ।