बेटियों के साथ बीसीसीआई ने किया ये सलूक, पुरुष टीम के मुकाबले मिलेगा इतना कम पैसा

Team India ODI11

बीसीसीआई के नये कांट्रेक्ट लिस्ट में पुरुष खिलाड़ियों की राशि में जबरदस्त इजाफा किया गया है, इसमें सबसे ज्यादा फायदा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को हुआ है।

New Delhi, Mar 09 : बीसीसीआई ने साल 2017-18 के लिये क्रिकेट खिलाड़ियों की नई कांट्रेक्ट लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। जिसमें 26 पुरुष और 19 महिला खिलाड़ियों का नाम है। यूं तो नये कांट्रेक्ट की ये लिस्ट इंटरनेशनल वुमन्स डे से एक दिन पहले जारी हुई है। लेकिन इसमें महिला खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया गया है। दरअसल महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम पैसा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की परफॉरमेंस किसी भी तरह से खराब नहीं रही है, वो पिछले साल आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल तक पहुंची थी।

पुरुषों के मुकाबले मामूली रकम
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुकाबले महिला खिलाड़ियों को मामूली रकम दी जा रही है, जहां पुरुष खिलाड़ियों के ए प्लस ग्रेड में बीसीसीआई सलाना 7 करोड़ रुपये दे रही है, Team Women2तो महिला खिलाड़ियों में टॉप क्रिकेटर्स को भी सिर्फ 50 लाख रुपये ही मिलेंगे, आपको बता दें कि ये पुरुषों के सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम से भी आधी है।

यहां भी भेदभाव
पुरुषों की टीम के कप्तान विराट कोहली समेत 5 खिलाड़ियों को ए प्लस ग्रेड में रखा गया है, जिन्हें सलाना 7 करोड़ रुपये दिया जाएगा। women' s teamजबकि महिला क्रिकेट के सबसे टॉप ग्रेड में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है, जिन्हें सलाना 50 लाख रुपये दिया जाएगा। कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि कम से कम कुछ और महिला खिलाड़ियों को ए ग्रेड में रखते।

इन चार को मिली ए ग्रेड में जगह
महिला टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज, स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को ए ग्रेड में रखा गया है, BCCI Logoलेकिन इन चारों खिलाड़ियों को भी पुरुष टीम के सी ग्रेड वाले खिलाड़ियों से भी आधी रकम मिलेगी। मालूम हो कि बीसीसीआई के नये कांट्रेक्ट लिस्ट के अनुसार पुरुष टीम के सी ग्रेड खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

धवन को सबसे ज्यादा फायदा
बीसीसीआई के नये कांट्रेक्ट लिस्ट में पुरुष खिलाड़ियों की राशि में जबरदस्त इजाफा किया गया है, इसमें सबसे ज्यादा फायदा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को हुआ है, shikhar dhawanपिछले साल वो बी ग्रेड में थे, तो उन्हें सलाना 50 लाख रुपये मिलते थे, इस साल उन्हें ए प्लस में शामिल किया गया है, यानी अब उन्हें सलाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। धवन को 1300 फीसदी का इजाफा मिला है।

महिला क्रिकेटर्स के लिये तीन ग्रेड
बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटर्स के लिये इस साल तीन ग्रेड बनाये हैं, जिसमें ए, बी और सी है, आपको बता दें कि तीसरा ग्रेड इसी साल लाया गया है, women's teamइससे पहले ए और बी ग्रेड ही हुआ करते थे। सी ग्रेड में उभरते हुए खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश की गई है, साथ ही जो खिलाड़ी अभी कांट्रेक्ट में शामिल नहीं किये गये हैं, लेकिन वो टीम इंडिया के लिये खेलते हैं, तो वो अपने आप सी ग्रेड में शामिल हो जाएंगे।

महिला खिलाड़ियों को सैलरी
महिला खिलाड़ियों के ए ग्रेड प्लेयर्स को सलाना 50 लाख, बी ग्रेड में शामिल प्लेयर्स को सलाना 30 लाख रुपये और सी ग्रेड खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये मिलेंगे। BCCIआपको बता दें कि इस साल ए ग्रेड में 4, बी में 6 और सी ग्रे़ड में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ए और बी ग्रेड में शामिल खिलाड़ी
बीसीसीआई ने ए ग्रेड में कप्तान मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को शामिल किया है। women' s team2इनके अलावा बी ग्रेड में पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता विष्ट, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा को रखा गया है।

सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ी
बोर्ड ने सी ग्रेड में मानसी जोशी, अनुजा पाटिल, मोना मेश्राम, नुजहत परवीन, सुषमा वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिगेस, पूजा वस्त्रकार और तानिया भाटिया को शामिल किया है, women' s team1इन सभी खिलाडियों को सलाना 10 लाख रुपये कांट्रेक्ट के तहत मिलेंगे। इसके साथ ही मैच फीस अलग से मिलते हैं।