12वीं के बाद करें इन 5 क्रैश कोर्स में से कोई एक, नौकरी मिलने में होगी आसानी

students

कई संस्थानों में नौकरी में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जिन्हें इंटरनेशनल लैंग्वेज आती हो।

New Delhi, May 13 : सीबीएसई 12वीं के नतीजे इसी महीने 28 तारीख को घोषित होने की उम्मीद है, ऐसे में सीबीएसई से परीक्षा देने वाला 12th क्लास का हर छात्र परीक्षा परिणा का इंतजार कर रहा है। ताकि वो अपने करियर ( नौकरी ) के बारे में आगे कुछ फैसला ले सके। करियर एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ क्रैश कोर्स ऐसे हैं, जो ग्रेजुएशन के साथ आप थोड़े समय में ही कर सकते हैं, ये कोर्स आपको भविष्य में भी मददगार साबित हो सकते हैं।

ऑफिस मैनेजमेंट
अच्छी नौकरी पाने के लिये आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं, ये कोर्स कई संस्थानों में उपलब्ध है, office_managementकई इंस्टीट्यूट में तो वीकेंड पर इसकी पढाई करवाई जाती है, ताकि छात्रों को इसके लिये अपनी बाकी पढाई या दूसरे चीजें बाधित ना करनी पड़े। आप भी 12वीं के बाद ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग
आजकल ऑनलाइन का जमाना है, इसलिये ऑनलाइन मार्केटिंग का गुण सीखना काफी जरुरी हो गया है, digitalडिजिटल मार्केटिंग के क्रैश कोर्स आपको दूसरे लोगों से काफी आगे कर सकता है। इसलिये आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ इस कोर्स में भी हाथ आजमा सकते हैं, ये आपके लिये फायदे का सौदा साबित होगा।

लैंग्वेज कोर्स
12वीं के बाद ग्रेजुएशन के साथ-साथ आप लैग्वेंज कोर्स भी कर सकते हैं, कोई भी इंटरनेशनल लैंग्वेज जानना आपके लिये प्लस प्वाइंट हो सकता है, Languageकई संस्थानों में नौकरी में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जिन्हें इंटरनेशनल लैंग्वेज आती हो। खासतौर से फ्रेंच, जर्मन, रशियन और स्वीडिश लैंग्वेज का क्रेज कुछ ज्यादा है।

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट
कहा जाता है कि फर्स्ट इम्प्रेशन आपकी पर्सनैलिटी होती है, अच्छी पर्सनैलिटी वाला व्यक्ति हर जगह अव्वल होता है, हालांकि कुछ लोग पर्सनैलिटी की मतलब लुक समझ लेते हैं, personalityजबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपकी बॉडी लैंग्वेज कैसी हो, इंटरव्यू में सफलता पाने के लिये ये काफी अहम होता है। इसलिये आप पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का भी कोर्स कर सकते हैं।

बेसिक कंप्यूटर
आज के दौर में कंप्यूटर की जानकारी होना बेहद जरुरी है, इसके लिये आप किसी भी नजदीकी इंस्टीट्यूट से बेसिक कंप्यूटर का कोर्स भी कर सकते हैं। computerये आपकी स्किल्स को डेवलप करेगा। इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होने की वजह से आप अपने काम में स्मार्टनेस ला सकेंगे।