भुवनेश्वर कुमार- पहला मैच खेलने के लिये नहीं थे जूते, सचिन को 0 पर आउट कर मचा दिया था तहलका

bhuvi

भुवी आज भले ही लैविश लाइफ जीते हों, लेकिन उनके पास पहले रणजी मैच के लिये अच्छे जूते नहीं थे, फिर बहन ने किसी तरह जूतों का इंतजाम किया।

New Delhi, Feb 05 : स्विंग गेंदबाजी के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं, कलाइयों की लचक से हवा में लहराती उनकी गेंदों को समझना बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं है, शर्मीले स्वाभाव के तेज गेंदबाज भुवी ने 19 साल की उम्र में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जीरो पर आउट कर तहलका मचा दिया था, भुवी दोनों तरफ से गेंद को स्विंग करा सकते हैं।

पहले मैच के लिये जूते नहीं
भुवी आज भले ही लैविश लाइफ जीते हों, लेकिन उनके पास पहले रणजी मैच के लिये अच्छे जूते नहीं थे, फिर बहन ने किसी तरह जूतों का इंतजाम किया, भुवी ने पहले रणजी सीजन में ही तहलका मचा दिया था, 2008-09 में उनके नाम की खूब चर्चा होने लगे, क्योंकि उन्होने सचिन तेंदुलकर को जीरो पर आउट किया था, हालांकि इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया तक पहुंचने में 4 साल लग गये, 2012 में भुवी की टीम इंडिया में एंट्री हुई, उनकी पहली परीक्षा ही पाकिस्तान से थी, तब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी, भुवी ने पाक के खिलाफ वनडे और टी-20 में डेब्यू किया।

पहले ही ओवर में कमाल
भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच के पहले ही ओवर में नासिर जमशेद को आउट कर दिया, उस मुकाबले में भुवी ने 9 रन देकर 3 विकेट लिये थे, टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होने मोहम्मद हफीज को बोल्ड मार दिया था।

धार बरकरार
भुवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही ओवर में विकेट लेकर शानदार आगाज किया, उनकी यही धार आज भी बरकरार है, उन्होने अपने टेस्ट करियर में अब तक 21 मैच खेले हैं, जिनमें 63 विकेट अपने नाम किये हैं, इसके अलावा उन्होने 121 वऩडे मैचों में 141 तथा 55 टी-20 मैचों में 53 विकेट झटके हैं, भुवी ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है, उनके नाम 3 टेस्ट अर्धशतक तथा 1 वनडे अर्धशतक शामिल है।

https://youtu.be/XBnoXoSRDy4