अपनी प्रॉपर्टी में कैसे लगवाएं एटीएम ? जानिये पूरा प्रॉसेस, हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये

Bank ATM

एटीएम का किराया लोकेशन पर डिपेंड करता है, यदि आपकी प्रॉपर्टी मेट्रो सिटी में किसी ऐसे लोकेशन पर है, जहां लोगों का खूब आना-जाना होता है, तो आपको हजारों रुपये किराया मिल सकता है।

New Delhi, Mar 03 : अगर आप अपनी लोकेशन में एटीएम लगावाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिये आपको बैंक द्वारा दिये गये एडवरटाइजमेंट का इंतजार करना पड़ेगा, फिर आप सीधे बैंक को एप्रोच कर सकते हैं। ज्यादातर बैंक स्थानीय न्यूजपेपर में इसका विज्ञापन देते हैं, इस विज्ञापन की एक अवधि होती है। जिसके भीतर आपको संबंधित बैंक में जाकर इस बारे में पूछताछ करनी होती है, विज्ञापन जारी करने के बाद बैंक अपनी वेबसाइट पर आवेदन पत्र भी अपलोड करती है।

वेबसाइट चेक करते रहे
ज्यादातर बैंक अपनी वेबसाइट के टेंडर सेक्शन में इस बारे में जानकारी डालती है, इसके साथ ही इसमें रिक्वायरमेंट भी डाली जाती है, State-Bank-of-Indiaइसलिये आप बैंकों की वेबसाइट चेक करते रहे, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके शहर में किन-किन इलाकों में एटीएम की जरुरत है, उसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

ये है पूरा प्रॉसेस
आप जब रिक्वायरमेंट के अनुसार आवेदन करेंगे, फिर आपके फॉर्म को देखकर बैंक की मार्केटिंग टीम आपके जगह का सर्वे करती है, SBI2अगर बैंक टीम को लगता है कि जितने आवेदन दिये गये हैं, उनमें सबसे अच्छा और सटीक आपका लोकेशन है, तो फिर एटीएम मशीन लगाने के लिये वहां हरी झंडी दे दी जाती है।

किन लोकेशन में बैंक एटीएम इंस्टॉल करते हैं
लोकेशन का चयन करने के लिये हर बैंक की अपनी एक गाइडलाइन होती है, जो संबंधित बैंक की मार्केटिंग टीम तैयार करती है, हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है किBank हॉस्पीटल, कॉलेज, गवर्नमेंट ऑफिसेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के आस-पास की लोकेशन को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि यहां पब्लिक ज्यादा आती-जाती है।

कितनी जमीन ?
अगर आप अपनी प्रॉपर्टी पर एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं, तो बैंक के गाइडलाइन के मुताबिक आपके पास कम से कम 50 से 80 स्क्वेयर फीट खाली जमीन होना चाहिये, State-Bank-of-Indiaताकि उस पर मशीन आसानी से लगाया जा सके। एटीएम मशीन लगाने के बदले बैंक आपको आपकी लोकेशन के मुताबिक किराया भी देगी।

ग्राउंड फ्लोर की प्रॉपर्टी
जिस जमीन पर आप एटीएम लगवाना चाहते हैं, वो ग्राउंड फ्लोर की प्रॉपर्टी होनी चाहिये, तभी आप एटीएम के लिये एप्लाई करें, हालांकि कुछ अपवाद हो सकते हैं, atm1लेकिन एटीएम को ग्राउंड फ्लोर पर इसलिये रखा जाता है, ताकि शारीरिक रुप से भी दिव्यांग व्यक्ति आसानी से पैसे निकाल सके।

आसानी से आना-जाना हो
आप तभी एटीएम के लिये एप्लाई करें, जब आपकी लोकेशन ऐसी जगह हो, जहां आसानी से लोग आ-जा सकें,SBI ATM इसके साथ ही उस लोकेशन पर 24 घंटे बिजली सप्लाई की सुविधा भी होनी चाहिये। नहीं तो बैंक की मार्केटिंग टीम अपने सर्वे में आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगी।

कर्मशियल प्रॉपर्टी
आप जिस प्रॉपर्टी पर एटीएम लगवाकर किराया वसूलना चाहते हैं, वो प्रॉपर्टी कमर्शियल यूज का होना चाहिये, अगर ऐसा नहीं है, तो पहले आप इसका परमिशन ले लें, फिर इसके लिये आवेदन करें, क्योंकि गाइडलाइंस के मुताबिक एटीएम अलॉट करने से पहले ही बैंक इस बात की जांच कर लेता है कि जिस स्थान पर एटीएम लगाया गया है, वो कमर्शियल है या नहीं ।ATM
सिक्योरिटी के लिहाज से भी आपकी प्रॉपर्टी मजबूत होनी चाहिये, हालांकि ये तो बैंक सर्वे टीम सुनिश्चित करती है, कि आपका स्थान सिक्योरिटी के लिहाज से कैसा है, इसके साथ ही अगर पार्किग स्पेस है, तो अपने आवेदन में इस बात का जिक्र जरुर करें, क्योंकि ये आपके लिये प्लस प्वाइंट हो सकता है।

कितनी होती है कमाई ?
एटीएम का किराया लोकेशन पर डिपेंड करता है, यदि आपकी प्रॉपर्टी मेट्रो सिटी में किसी ऐसे लोकेशन पर है, जहां लोगों का खूब आना-जाना होता है, rupeeतो आप 50 से 60 हजार रुपये महीना तक कमा सकते हैं, अगर आपकी प्रॉपर्टी किसी कॉलोनी में या फिर औसत आवाजाही वाले स्थान पर है, तो आपको 7 से 15 हजार रुपये महीना तक का किराया आपको मिल सकता है, गांव में 2 से 5 हजार के बीच किराया मिल जाता है।