इन क्रिकेट स्टार्स को भारी पड़ सकती है इतनी बेस प्राइस, आईपीएल ऑक्शन के लिये काउंटडाउन शुरु

Cricket1

हरभजन सिंह ने आईपीएल सीजन 11 के लिये अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया है, क्रिकेट समीक्षकों के अनुसार उनका बेस प्राइस उनका खेल बिगाड़ सकती है।

New Delhi, Jan 24 : आईपीएल के नये सीजन के लिये ऑक्शन 27 और 28 जनवरी को बंगलुरु में होना है, इस साल सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा, इसी वजह से कई ऐसे स्टार क्रिकेटर्स हैं, जो पिछले कई सालों से रिटेन थे, लेकिन इस साल उन्हें ऑक्शन में शामिल किया गया है, ऐसे ही एक दिग्गज क्रिकेटर हैं हरभजन सिंह, उन्होने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है, पिछले साल ईशांत शर्मा ने भी अपनी इतनी ही कीमत रखी थी, जिसकी वजह से उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई, और उन्हें आईपीएल से बाहर बैठना पड़ा।

टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं भज्जी
आपको बता दें कि पिछले 10 सीजन से भज्जी मुंबई इंडियंस के लिये खेलते रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन में उन्हें टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा, harbhajan-singh-2वो टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक थे। भज्जी को पिछले सीजन के पहले ही मैच में मौका नहीं दिया गया, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था, तब कोच महेला जयवर्धने ने इसे टीम की रणनीति बताया था, फिर अगले 11 मैचों में उन्हें मौका दिया गया, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके, उनके हिस्से 11 मैचों में सिर्फ 8 विकेट आये, जिसके बाद उन्हें फिर टीम से बाहर कर दिया गया था।

घरेलू मैचों में भी दमदार परफॉरमेंस नहीं
हरभजन सिंह उस समय सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, आईपीएल ऑक्शन से पहले खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भी उनकी परफॉरमेंस कुछ खास नहीं है, अब तक उन्होने 6 मैचों में 6 विकेट हासिल किये हैं। Harbhajan Singhआपको बता दें कि भज्जी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, उन्होने अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट और अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था।

बेस प्राइस बिगाड़ सकता है खेल
हरभजन सिंह ने आईपीएल सीजन 11 के लिये अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया है, क्रिकेट समीक्षकों के अनुसार उनका बेस प्राइस उनका खेल बिगाड़ सकता है, Harbhajan Singh1हालांकि समीक्षकों के मुताबिक अभी उनमें क्रिकेट बची है, वो गेंदबाजी के साथ-साथ लंबे हिट लगाने में भी सक्षम हैं, इसी सप्ताह किंग्स इलेवन के मेंटर सहवाग ने कहा कि युवी, भज्जी और गंभीर पर उनकी टीम दांव लगा सकती हैं, ये तीनों मैच विनर है, निश्चित रुप से वीरू का ये बयान भज्जी के लिये राहत भरा है।

मुरली विजय बेस प्राइस
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय पिछला आईपीएल चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, इससे पहले वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में थे, Murali Vijay IPLटीम इंडिया के लिये सिर्फ टेस्ट खेलने वाले विजय ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, समीक्षकों के अनुसार ये काफी ज्यादा है, क्योंकि वो सीमित ओवरों के अच्छे बल्लेबाज नहीं माने जाते, उन्होने अब तक सिर्फ 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं, ऐसे में इतना बेस प्राइस उनका खेल बिगाड़ सकती है।

कर्ण शर्मा
स्पिनर कर्ण शर्मा पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिये खेले थे, हरभजन की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था, karn-sharma-mi-bcciउन्होने 9 मैचों में 13 विकेट हासिल किये थे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में दम नहीं है, उन्होने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार टी-20 में ऑलराउंडरों की मांग ज्यादा होती है, इसलिये कर्ण शर्मा को इतना बेस प्राइस रखना महंगा पड़ सकता है, फिलहाल वो मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, उन्होने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 3 विकेट हासिल किये हैं।

एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंका के ऑलराउंडर पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेले थे, लेकिन उन्हें सिर्फ 3 मैचों में ही मौका दिया गया था, Angelo-Matthewsउन्होने तीन मैचों में 32 रन बनाये और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। उन्होने इस बार अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोई ना कोई टीम अपने साथ जोड़ लेगी, हालांकि उनके नाम पर बड़ी बोली लगने की संभावना कम ही है, लेकिन ऑलराउंडर होने का फायदा उन्हें मिल सकता है।

रवि बोपारा
अंग्रेज ऑलराउंडर रवि बोपारा साल 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन उन्होने अब तक सिर्फ 3 सीजन खेले हैं, Ravi Boparaआखिरी बार उन्होने साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल खेला था, उन्होने इस सीजन में अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी उम्मीद कम ही है कि उन्हें इतनी कीमत देकर कोई टीम अपने साथ जोड़े।

लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा छोटे फॉर्मेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं, उन्होने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये तय किया है, Malingaहालांकि मलिंगा को फिटनेस की परेशानी है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मलिंगा को कोई ना कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम के साथ जोड़ ही लेगा, क्योंकि वो मैच का रुख बदल सकते हैं।