बड़े भाई के ‘त्याग’ की वजह से ईशान किशन को मिली इतनी सफलता, दिलचस्प है किस्सा

Ishan Kishan

ईशान किशन आक्रामक बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, आईपीएल 2020 में उन्होने मुंबई इंडियंस के लिये सबसे ज्यादा 516 रन बनाये थे।

New Delhi, Feb 13 : ईशान किशन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, आईपीएल 2022 के ऑक्शन में वो अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा, वो पिछले सीजन में भी एमआई का ही हिस्सा थे, लेकिन टीम ने उन्हें रीटेन नहीं किया, ईशान के लिये सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उनका जन्म बिहार में हुई, लेकिन वो आज तक इस राज्य से नहीं खेले हैं, वो फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से खेलते हैं, यहीं से उन्हें पहचान मिली, क्रिकेट के प्रति दीवानगी होने के कारण वो स्कूल से निकाले तक गये, लेकिन हार नहीं मानी 2016 में वो अंडर-19 विश्वकप में टीम इंडिया के कप्तान थे, टीम फाइनल तक पहुंची थी।

आक्रामक बल्लेबाज
ईशान किशन आक्रामक बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, आईपीएल 2020 में उन्होने मुंबई इंडियंस के लिये सबसे ज्यादा 516 रन बनाये थे, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला, इतना ही नहीं वो टी-20 विश्वकप 2021 में भी उतरे, ईशान ने अपने शानदार बल्लेबाजी का श्रेय टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को दिया था, उन्होने कहा था कि द्रविड़ से अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की, उन्हें सलाह दी थी कि बड़ी पारी खेलने के लिये उन्हें ऑफ साइड का खेल बेहतर करना होगा, ईशान ने उनकी सलाह पर अमल किया, जिससे उनकी बल्लेबाजी में निखार आई।

बड़े भाई ने ईशान के लिये छोड़ा मैदान
आज से करीब 15 साल पहले हुई एक घटना के कारण ईशान यहां तक पहुंचने में सफल रहे, स्कूल गेम्स फेडरेशन के टूर्नामेंट में खेलने बिहार की टीम मुंबई गई थी, टीम में दोनों भाई थे, बड़े भाई राज किशन ओपनर थे, वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, वहीं छोटे भाई ईशान को मौका ही नहीं मिला, उन्हें निराशा हुई, लेकिन इसके बाद बड़े भाई ने क्रिकेट मैदान छोड़ दिया, ताकि उनके भाई को मौका मिल सके।

विश्वास जताने के लिये धन्यवाद
ईशान किशन ने रिकॉर्ड बोली लगने के बाद काफी खुश दिखे, उन्होने कहा मुंबई टीम के साथ उनकी काफी यादें जुड़ी है, टीम प्रबंधन की ओर से एक बार फिर विश्वास जताने के लिये धन्यवाद, हम जल्द मिलेंगे, मैं टीम को मिस कर रहा हूं। आपको बता दें कि ऑक्शन से पहले टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कायरान पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है।