खेतों में प्रैक्टिस, खेलने के लिये मजदूरी तक की, आसान नहीं है रवि बिश्नोई के यहां तक का सफर

Ravi bishnoi

21 साल के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिये यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है, राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले इस गेंदबाजों ने खेतों में प्रैक्टिस की, फिर अपने दोस्त और कोच के साथ मिलकर एक एकेडमी शुरु की।

New Delhi, Feb 17 : युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार अंदाज से शुरुआत किया है, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में उन्होने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिये, उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच भी चुना गया, इस तरह वो डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खास खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये हैं, पहले टी-20 में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाये, जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया, भारत ने मैच 6 विकेट से जीता, कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये, इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत ले ली है।

आसान नहीं सफर
21 साल के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिये यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है, राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले इस गेंदबाजों ने खेतों में प्रैक्टिस की, फिर अपने दोस्त और कोच के साथ मिलकर एक एकेडमी शुरु की, एकेडमी को बनाने के लिये पैसे नहीं थे, तो खुद मजदूरी की, लेकिन मेहनत जारी रखी, उन्होने अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्सन से सबका ध्यान खींचा था, 2020 के फाइनल में हालांकि टीम इंडिया बांग्लादेश से हार गई थी, लेकिन उन्होने 6 मैच में 17 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था, पहला टी-20 मैच जीतने के बाद रोहित ने भी बिश्नोई की जमकर तारीफ की।

टी-20 में दमदार रिकॉर्ड
अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला, वो 2020 में पहली बार टी-20 लीग में उतरे, वो 2020 और 2021 दोनों सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेले, उन्होने आईपीएल में 23 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं, इकोनॉमी भी 7 से कम है, इससे उनकी धारदार गेंदबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है, 24 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल 2022 के लिये लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है, टीम पहली बार टी-20 लीग में उतर रही है।

ओवरऑल प्रदर्शन
रवि बिश्नोई के ओवरऑल टी-20 करियर की बात करें, तो वो 43 पारियों में 21 के औसत से 51 विकेट ले चुके हैं, पहले टी-20 इंटरनेशनल में 2 विकेट लेने के साथ ही उन्होने 50 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया, 15 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है, इकोनॉमी 6.57 के आस-पास है, वहीं वो लिस्ट ए के 17 मैचों में 36 के औसत से 24 विकेट ले चुके हैं, 45 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।