ये हैं 2017 के टॉप 10 बल्लेबाज, सूची में विराट कोहली का नाम नहीं

India Test team

हैरानी की बात ये है कि इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है, टॉप टेन में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज है।

New Delhi, Nov 11 : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अगले सप्ताह से शुरु होगी, सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से खेला जाएगा, आपको बता दें कि ये इस साल का 38 वां टेस्ट मैच होगा, वहीं टीम इंडिया का 9वां मैच है। अगर इस साल टेस्ट क्रिकेटर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें, तो इस मामले में श्रीलंका के कुसम मेंडिस दसवें नंबर पर हैं, उन्होने 10 मैचों में 33.69 के औसत से 669 रन बनाये हैं, हैरानी की बात ये है कि इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है, टॉप टेन में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज है।

शाई होप
नौंवे नंबर पर कैरेबियाई बल्लेबाज शाई होप हैं, उन्होने इस साल खेले 8 टेस्ट मैच में 698 रन बनाये हैं, इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 53.69 का रहा है। shai hopeइस साल शाई होप का सर्वश्रेष्ट स्कोर 147 रन रहा। हालांकि भले शाई होप इस साल के टॉप टेन बल्लेबाजों में शामिल हो गये हों, लेकिन वेस्टइंडीज टीम कुछ खास नहीं कर सकी है।

स्टीव स्मिथ
टॉप टेन की सूची में कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ आठवें नंबर पर हैं, आपको बता दें कि इस साल उन्होने 7 मैच खेले, Steve smithजिसमें से उनके बल्ले से खूब रन निकले, उन्होने इस साल 701 रन बनाये हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 178 रन रहा, और बल्लेबाजी औसत 53.92 । मालूम हो कि स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं।

फाफ डुप्लेसिस
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है, उन्होने कई बार अपनी बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई है। duplasisफाफ डुप्लेसिस इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, वो इस सूची में सातवें नंबर पर हैं, इस साल खेले 10 टेस्ट मैचों में उन्होने 706 रन बनाये हैं, इस दौरान उनका औसत 54.20 और सर्वाधिक स्कोर 135 रन रहा।

जो रुट
अंग्रेज बल्लेबाज जो रुट इस दौर के दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं, वो तीनों फॉर्मेट में इंगलिश टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं, Joe rootइस साल उन्होने 7 टेस्ट मैचों में शिरकत की, जिसमें उन्होने 729 रन कूट डाले। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 60.75 का रहा, तो सर्वाधिक स्कोर 190 रन। आपको बता दें इस साल के अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में रुट छठें नंबर पर हैं।

मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश टीम को सबसे कमजोर टीमों में से एक माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ साल में उनके खिलाड़ियों ने हैरान किया है, mr1वो अब बेहतरीन प्रदर्शन करने लगे हैं। इस साल टॉप टेन की सूची में एक बांग्लादेशी बल्लेबाज भी है। जी हां, मुश्फिकुर रहीम पांचवें नंबर पर हैं, उन्होने इस साल खेले 8 टेस्ट मैचों में 766 रन बना डाले, इस दौरान उनका औसत 54.71 रहा, तो सर्वाधिक स्कोर 159 रन रहा।

चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद भी इस साल के सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शामिल हैं, आपको बता दें कि पुजारा एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, Pujaraजो इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं। पुजारा ने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 851 रन बनाएं हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 70.91 रहा है, जबकि सर्वाधिक स्कोर 202 रन रहा। कई मौकों पर इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम को जीत दिलाई।

दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंका की टीम भले लगातार हार रही हो, लेकिन उनके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, दरअसल श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी एक यूनिट की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। dimuth-karunaratne-afpश्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, उन्होने 10 टेस्ट मैचों में 940 रन बनाये हैं, हालांकि इस दौरान उनका औसत 47 का रहा और सर्वाधिक स्कोर 196 रन रहा।

हाशिम अमला
अमला की गिनती दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में की जाती है, एक और साल उन्होने अपने नाम किया, hashim amlaसाल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में अमला दूसरे नंबर पर हैं, उन्होने 11 टेस्ट मैचों में 942 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत भी शानदार है, उन्होने 49.57 के औसत से बल्लेबाजी की है, तो सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन रहा।

डीन एल्गर
इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इस साल साल सबसे ज्यादा गेंदबाजों को परेशान किया, डीन एल्गर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, Deanउन्होने 11 टेस्ट मैचों में 1097 रन बनाये हैं, इतना ही नहीं वो इस साल के पहले बल्लेबाज हैं, तो 1000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। आपको बता दें कि इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा, तो औसत 54.85 ।