‘सुपरमैन’ बनें कप्तान विराट कोहली, हवा में गोता लगाते हुए पकड़ा अद्भुत कैच

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें….
विराट कोहली के इस कैच को उनके प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं, वो इसे सीरीज का सबसे अच्छा कैच करार दे रहे हैं।

New Delhi, Aug 22 : करीब 4 साल पहले 2014 में इंग्लैंड दौरा विराट कोहली के लिये बेहद खराब रहा था, वो रन बनाने के लिये जूझ रहे थे, अंग्रेज गेंदबाज उन पर हावी दिख रहे थे, लेकिन इन 4 सालों में विराट विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज बन गये हैं। इंग्लैंड की पिचों पर उनका सिक्का चल रहा है। नॉर्टिघम टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ ही उन्होने फिल्डिंग में भी कमाल दिखाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुपरमैन बनें कोहली
इंग्लैंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान अद्भुत कैच पकड़ते हुए दिख रहे हैं, हैरान करने वाली बात ये है कि विराट ने अपनी बायीं तरफ हवा में गोता लगाते हुए ये कैच पकड़ा है। विराट कोहली के प्रशंसक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब साझा कर रहे हैं।

चौथे दिन पकड़ा कैच
नॉर्टिघम टेस्ट के चौथे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे, तभी अंग्रेज बल्लेबाज ऑली पोप के बल्ले को छूती हुई गेंद सेकेंड स्लीप के पास गई, गेंद की रफ्तार बेहद तेज थी, लेकिन विराट ने तीसरी स्लिप से गोता लगाते हुए गेंद को लपक लिया। अंग्रेज बल्लेबाज ऑली पोप 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। विराट कोहली के इस फिल्डिंग की खूब तारीफ हो रही है।

इस सीरीज का सबसे अच्छा कैच
विराट कोहली के इस कैच को उनके प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं, वो इसे सीरीज का सबसे अच्छा कैच करार दे रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने स्लिप में काफी कमजोर फिल्डिंग की है, इस क्षेत्र में काफी कैच टपकाये हैं, लेकिन जब विराट ने ऐसा कैच पकड़ा है, तो निश्चित रुप से टीम के बाकी खिलाड़ियों की मनोबल बढेगा।

सीरीज में दो शतक
विराट कोहली तीन मैचों में दो शतक लगा चुका है, दूसरी पारी में भी उन्होने 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 498 रनों का लक्ष्य दिया। इससे पहले पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 149 रनों की शानदार पारी खेली थी, हालांकि पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया हार गई थी। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें…

https://twitter.com/Gkohli18/status/1031875091888529410