उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, TIMES NOW VETO के सर्वे में इतनी सीटें

5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हुआ, अब 10 मार्च का इंतजार है । लेकिन उससे पहले क्‍या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे, उत्‍तराखंड के आगे पढ़ें ।

New Delhi, Mar 07: 5 राज्‍यों समेत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आने जा रहा है । इससे पहले नवभारत टाइम्स के सहयोगी टाइम्स नाउ नवभारत वीटो एग्जिट पोल सर्वे सामने आ गए हैं । इस सर्वे के अनुसार उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल सकती है । नतीजों में ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है । बीजेपी के लिए ये नतीजे परेशानी बढ़ा सकती है । क्‍या है सर्वे का नतीजा आगे पढ़ें ।

बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्‍कर
इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 37 सीट, कांग्रेस को 31 सीट, आम आदमी पार्टी को 1 सीट और अन्य पार्टियों को एक सीट मिलती नजर आ रही है । उत्तराखंड चुनाव सर्वे रिजल्ट 2022 में बीजेपी को 46.95 प्रतिशत, कांग्रेस को 35.94 प्रतिशत, आप को 8.25 प्रतिशत और अन्य दलों को 8.86 प्रतिशत वोट मिले हैं। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी । नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं ।

Read Also: Exit Poll 2022- पंजाब में कांग्रेस के मंसूबों पर चली झाड़ू, केजरीवाल की पार्टी को इतनी सीटें

जनवरी में ये थे सर्वे का नतीजे
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले, जनवरी अंत में टाइम्स नाउ नवभारत सर्वे के नतीजे इससे बहुत अलग थे । इस सर्वे में उत्तराखंड में बीजेपी को 44 से 49 सीट, कांग्रेस को 10 से 14 सीट, आम आदमी पार्टी (आप) को 8 से 11, अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था । वहीं बीजेपी को 42.56 प्रतिशत, कांग्रेस को 26.31 प्रतिशत आप को 18.74 प्रतिशत और अन्य को 12.39 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद जताई गई थी । अब नतीजे से 3 दिन पहले तस्‍वीर बिलकुल बदली नजर आ रही है, यहां टक्‍कर अब कांटे की है ।

Read Also : Exit Poll- यूपी में फिर से योगी सरकार, जानिये रिपब्लिक के एग्जिट पोल में कितनी सीटें?

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद कौन?
इसी सर्वे में मतदाताओं से पूछा गया कि उत्तराखंड में किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते है तो इस पर पुष्कर सिंह धामी को 41.43 प्रतिशत, हरीश रावत को 24.12 प्रतिशत, हरीश रावत को 24.12 प्रतिशत, कर्नल अजय कोटियाल को 16.53 प्रतिशत और अन्य को 17.92 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया है ।
देवभूमि में 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे देखें तो बीजेपी ने बंपर 56 सीटों के साथ फतह किया था । भाजपा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना सीएम बनाया था। हालांकि 5 साल में बीजेपी ने तीन मुख्‍यमंत्री बदल डाले । त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ सिंह रावत और उनके बाद जुलाई 2021 में राज्य की कमान पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी गई । 2017 में कांग्रेस को 11 सीटें ही मिल पाई थीं । भाजपा को 46.5% और कांग्रेस को 33.5% वोट मिले।

Read also: गोवा में एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले, जानें बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें?